नई दिल्ली| केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि देश में इस समय कुल 541 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें एमबीबीएस की कुल 80312 सीटें हैं। 541 में से 280 सरकार के अधीन हैं जबकि 261 प्राइवेट हाथों में हैं। एक लिखित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले छह सालों में देश में नए 45 मेडिकल कॉलेज खुले हैं।
मैट्रिक 2021 के परीक्षार्थी दूरदर्शन के माध्यम से ही करेंगे तैयारी
चौबे ने कहा, 2014 में देश में 381 मेडिकल कॉलेज थे। 2014 में 54,348 मेडिकल सीटें थीं जो 2020 में बढ़कर 80312 हो गई हैं। अभी तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस संबंधि राज्य की सरकारें ही तय करती हैं।
CBSE बोर्ड के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने की कवायद अभी से की शुरू
जबकि गैरसहायता प्राप्त प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस संबंधि राज्य सरकारी द्वारा बनाई गई कमिटी तय करती है। ये कमिटी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में बनती है। कमिटी तय करती है कि इंस्टीट्यूट द्वारा तय की गई फीस उचित है या नहीं।