सहारनपुर। जिले में ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के MBBS के 12 छात्रों ने भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इच्छा मृत्यु (Euthanasia) की मांग की है। चूंकि बीच में पढ़ाई बंद होने से परेशान मेडिकल कॉलेज के छात्र काफी परेशान है।
उन्होंने कलक्ट्रेट में पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर उनका भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबित दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर उनका भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एमसीआई ने मान्यता खत्म कर दी। ऐसे में फिर भी गुमराह करके उन्हें पढ़ाते रहे। हालांकि अब उनका भविष्य अंधकार में है, इसलिए वो इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं।
इन छात्राओं ने बताया कि नीट पास करने के बाद उनके एडमिशन 2016 में ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में हुए थे। आरोप लगाया कि पढ़ाई पूरी करने के एक साल पहले पढ़ाई बंद करा दी गई और कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी। उन्हें कोर्ट से भी राहत नहीं मिल सकी।
बता दें कि ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अखिल अहमद ने बताया कि यह मामला पहले भी कोर्ट में जा चुका है, जहां पर यह निरस्त हो गया था। ऐसे में जो भी छात्र हैं उनको यूनिवर्सिटी पहले भी पढ़ाना चाहती थी और आज भी पढ़ाना चाहती है।
उन्होंने यह भी बताया कि सब-कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इन्हीं छात्रों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज की एनओसी निरस्त कर दी गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के साथ खड़ा है।