Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमसीसी ने नीट काउंसिलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट किया जारी

पटना| मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट काउंसिलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले ही राउंड में एमबीबीएस और बीडीएस की 15 प्रतिशत कोटे के तहत 17,777 सीटों एलॉट कर दिया गया है। पहले ही राउंड में सीटें फुल हो गई हैं। अब वैसे छात्र-छात्राएं जो अपने स्टेट कोटे के तहत नामांकन लेंगे तो केन्द्रीय कोटे की सीटें खाली होंगी। उसी बची हुई सीटों के आधार पर दूसरे राउंड के आधार पर सीट एलॉट की जाएगी।

छात्र अपने स्टेट की मेडिकल कॉलेज के लिए भी आवेदन करते हैं। जिन छात्रों ने ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स, जेआईपीएमईआर, ईएसआईसी और एएफएमसी में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज के लिए आवेदन किया था, वह अपना रिजल्ट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जिन छात्रों को एमबीबीएस या बीडीएस सीट एलॉट की गई है। उन्हें संबंधित कॉलेज में 6 नवंबर से 12 नवंबर के बीच ऑनलाइन रिपोर्ट करनी है।

PSLVC49 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लांच

नीट काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी। 22 नवंबर तक चलेगी। सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 नवंबर को जारी होगा। पहले राउंड का रिजल्ट 5 नवंबर को जारी होने वाला था लेकिन इसमें देरी हुई। एमसीसी ने 5 नवंबर को इंतजार के बीच शाम के समय सूचना दी की ‘नीट यूजी काउंसिलिंग 2020 के राउंड-1 के सीट आवंटन प्रक्रिया में देरी होगी।

Exit mobile version