नई दिल्ली| मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने सोमवार को एक फर्जी अळॉटमेंट लेटर को लेकर स्टूडेंट्स को आगाह किया है। इसको लेकर एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि यह देखा गया है कि फर्जी अलॉटमेंट लेटर सोशल मीडिया पर सरकुलेट हो रहा है।
एससीसी की वेबसाइट पर इस फर्जी लेटर को जारी किया गया है। एमसीसी ने इस बारे में साफ कर दिया है कि स्टूडेंट्स को सीट का अलॉटमेंट केवल मेरिट के आधार और च्वाइज फिल के जरिए किया जाता है, जिसे सफल उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
जानें कब जारी होंगे रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड
इस नोटिस के माध्यम से फेक अलॉटमेंट लेटर को लेकर एमसीसी ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि इस फर्जी लेटर पर ध्यान न दें और न ही ऐसी झूठी खबरों को आगे फॉरवर्ड करें। इस अलॉटमेंट लेटर में लिखा गया है कि नॉमिनेशंस के आधार पर कैंडिडटे्स को सीट का आंवटन किया गया है। जिसका एमसीसी ने खंडन किया है कि एमसीसी कभी भी नामांकन के आधार पर सीट का अलॉटमेंट नहीं करता है। एमसीसी ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है।