Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MCC कुछ ही देर में जारी करेगा नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग रिजल्ट

neet counselling

नीट काउंसलिंग

नई दिल्ली| मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) कुछ ही देर में नीट काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट जारी करने वाली है। रिजल्ट mcc.nic.in पर जारी होगा। एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सूचना दी है कि फर्स्ट राउंड काउंसलिंग का परिणाम 6 नवंबर दोपहर 2 बजे के बाद जारी किया जाएगा।

इससे पहले रिजल्ट 5 नवंबर को जारी होने वाला था लेकिन इसमें देरी हुई। एमसीसी ने 5 नवंबर को इंतजार के बीच शाम के समय सूचना दी की ‘नीट यूजी काउंसलिंग 2020 के राउंड-1 के सीट आवंटन प्रक्रिया में देरी होगी। रिजल्ट की घोषणा से जुड़े अपडेट्स के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।’

आईआईएम कैट के लिए मॉक टेस्ट लिंक iimcat.ac.in पर एक्टिवेट

देश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित की गई थी।

काउंसिलिंग के माध्यम से नीट 15 प्रतिशत, ऑल इंडिया कोटा के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व इएसआइसी कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

Exit mobile version