नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को यहां सिविल लाइन थाने के नजदीक स्थित पोलिंग बूथ पर दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के लिए परिवार सहित मतदान किया।
अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मतदाताओं से कट्टर ईमानदार और दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की भी अपील की।
मेरे मित्र पीएम मोदी शांति के लिए सबको साथ लाएंगेः इमैनुएल मैक्रों
उन्होंने कहा कि मैं लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हम देख सकते हैं कि हर जगह कचरा है। दिल्ली को साफ करने का मौका है। उस पार्टी को वोट दें जो विकास का काम करे और ईमानदार हो। भ्रष्टाचारियों को वोट मत दो। हमें अगले 5 साल में दिल्ली को साफ करना है।