Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमडीयू ने एमबीए पाठ्यक्रम के लिए 15 दिसंबर तक मांगे आवेदन

MDU

एमडीयू

फरीदाबाद| महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में सत्र 2020-21 के लिए एमबीए (एक्जीक्यटिव) सांध्यकालीन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। एमडीयू कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमबीए  पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक किए जा सकते है। प्रो. तनेजा ने बताया कि पाठ्यक्रम विवरण, प्रवेश प्रक्रिया विवरण, आदि एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है।

गुरुग्राम के सेक्टर-40 स्थित सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस) में इस पाठ्यक्रम की कुल 30 सीटे हैं। इनपर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैँ। पाठ्यक्रम विवरण, प्रवेश प्रक्रिया विवरण, आदि एमडीयू की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आईटीआई में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया सत्र 14 दिसंबर से शुरू

सीपीएएस की निदेशिका प्रोफ. संतोष नांदल ने बताया कि मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए एग्जीक्यूटिव) सायंकालीन पाठ्यक्रम की शुरूआत इसी सत्र से की गई है। कॉर्पोरेट जगत में कौशल कर्मियों की बढ़ती मांग को देखते हुए एमडीयू ने इसे शुरू करने की अनुमति दी है।

ये पाठ्यक्रम कॉर्पोरेट में काम करने वाले कर्मचारियों और एंटरप्रेन्योर की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। जो प्रबंधन में अपने कौशल को विकसित करना चाहते हैं वह इसमें दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम सायंकालीन है। किसी भी विषय में स्नातक, संगठन या स्व रोजगार में काम करने वाले अभियार्थी इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Exit mobile version