Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीवन में नहीं होगी धन-धान्य की कमी, करें फेंगशुई के ये आसान उपाय

Fengshui

Fengshui

जिंदगी में समृद्धि पाने की चाहत सभी की होती है। वैभव और समृद्धि पाने के लिए लोग हर संभव कोशिश करते है। लोग आश्चर्यजनक सफलता पाने के लिए प्राचीन ज्ञान का भी सहारा लेते है। फेंगशुई ( Feng Shui ) चीनी वास्तु है। फेंगशुई में बताए गए टिप्स लोगों के लिए चमत्कार सावित होता है।

>> फेंगशुई ( Feng Shui ) कछुआ को बहुत ही शुभ माना गया है. इसे केवल घर में ही नहीं, बल्कि कार्यक्षेत्र पर भी रखा जाता है। आइये जानते है जीवन में धन समृद्धि के लिए फेंग शुई हमें क्या समाधान बताती है।

>> नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो बिजनेस के स्थान पर चांदी से बना कछुआ अवश्य रखें। फेंगशुई के अनुसार इससे आपके बिजनेस में तरक्की होगा और आपको सफलता हासिल होगी।

>> फेंगशुई ( Feng Shui ) के अनुसार कछुए को अपने घर के पश्चिम दरवाजे की ओर रखना चाहिए। इससे घर में नेगेटिविटी नहीं आती। साथ ही यह घर को बुरी नजर से भी बचाता है।

>> फेंगशुई ( Feng Shui ) कछुए को ड्राइंग रूम में रखना शुभ माना गया है। इससे घर का माहौल हमेशा अच्छा और खुशनुमा रहता है। साथ परिवार के लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता है।

>> परिवार या वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए घर में ​परिवार की फोटो या पति और पत्नी की साथ वाली फोटो हॉल या किचन में लगाएं।

Exit mobile version