समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की सोशल मीडिया पर चल रही मौत की खबर को मेदांता हॉस्पिटल ने खारिज किया है।
शुक्रवार को भी मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान को सीवियर कोविड इन्फेक्शन के कारण आईसीयू में रखा गया है। अभी तक उनकों 04-05 लीटर ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।
वह पूर्णत: होश में है तथा उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीयर प्रोटोकॉल के तहत मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर है।
सीनियर IPS जावेद अख्तर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
वहीं उनके बेटे मोहम्मद अब्दुला खान की स्थित स्थिर और संतोष जनक है। उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
डॉ.कपूर का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि सपा नेता आजम को लेकर लगातार अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। लेकिन मेंदाता अस्पताल उनके स्वास्थ्य संबंध को लेकर लगातार बुलेटिन जारी कर रहा है। उन्होंने अपील की है कि सोशल मीडिया में उड़ रही ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे।