Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश के 16 जिलों में पीपीपी के आधार पर बनेंगे मेडिकल कालेज

Medical Colleges

Medical Colleges

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर मेडिकल कॉलेजों के विकास की योजना के लिये निजी क्षेत्र की इकाई को वित्तीय और गैर-वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इस आशय को मंजूरी दी जिसके बाद 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

गौरतलब है कि बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, सम्भल, संतकबीरनगर, शामली एवं श्रावस्ती में शासकीय एवं निजी क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं है। इन जिलों में पीपीपी के आधार पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version