Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UAE से लखनऊ आ रही फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं बच पाई मरीज की जान

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि एक पैंसेजर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराकर पैंसेजर का इलाज करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

इंडिगो एयलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 1412 की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

छेड़छाड़ के आरोपी ने पीड़िता के पिता का किया कत्ल, आरोपियों पर लगेगा NSA, योगी ने दिये निर्देश

जिओ न्यूज के मुताबिक, लखनऊ जा रही फ्लाइट जब पाकिस्तानी एयरस्पेस में थी, तभी एक पैसेंजर की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इजाजत मिलने के बाद सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कराची के जिन्नाह एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई।

कराची एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, 67 वर्षीय हबीबुर रहमान का निधन फ्लाइट में ही हो गया था। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। पैसेंजर के मृत घोषित होने पर तमाम लीगल कार्यवाही करने के बाद फ्लाइट सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर भारत के लिए रवाना हुई।

Exit mobile version