नई दिल्ली| मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने मां के वर्जन का फेवरेट चाइल्डहुड सिंधी ब्रेकफास्ट बनाया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है।
इम्युनिटी टास्क के दौरान एजाज खान पर क्यों भड़कीं जैस्मीन भसीन?
मीरा राजपूत ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- “मैं उतनी सिंधी हूं जितना मेरा सेल ब्रेड है। यह मेरी मां के पसंदीदा बचपन के सिंधी नाश्ते का वर्जन है। मेरे घर का खाना टमाटर के बिना कुछ भी नहीं है। हम कुछ भी कर सकते हैं। मेरा पेट जरूर भर गया है।” मीरा राजपूत की इस पोस्ट पर उनके फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- ‘देखने में बहुत शानदार लग रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा-‘मैं भी सिंधी हूं और यह मेरी फेवरेट डिश है।’ एक फैन ने लिखा- ‘मैं भी सिंधी हूं। मैं भी खाऊंगा।’ इस तस्वीर को अबतक 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।