Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेरठ : सर्राफ के घर में 37 लाख की डकैती, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

Robbed in petrol pump

Robbed in petrol pump

मेरठ । यूपी में मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में छह नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफ के घर में घुसकर वहां मौजूद सभी परिजनों को बंधक बनाया और 37 लाख की डकैती डाल कर फरार हो गये। आज तड़के बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर के एल ब्लाक में सर्राफ तेजपाल वर्मा परिवार के साथ रहते हैं जिनकी घर के ही बाहरी हिस्से में आभूषण की दुकान है। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे छह सशस्त्र बदमाश मकान के ऊपरी हिस्से का ताला तोड़कर घर में घुसे और वहां तमाम लोगों को हथियारों के जोर पर बंधक बना लिया।

राजस्थान REET 2020 नोटिफिकेशन में युवाओं के लिए परीक्षा से जुड़ी खुशखबरी

बदमाश अलमारी से 11 लाख रुपये नकद और 550 ग्राम सोना, छह किलो चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये। बदमाश करीब तीन घंटे तक घर में रहे और आज सुबह होने के बाद कुछ भी बोलने पर जान से मार देने के धमकी देते हुए फरार हुए। पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि बदमाशों की पहचान के लिये आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम भी सुबूत हासिल करने में लगी है।

Exit mobile version