Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेरठ : मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम ट्रेनर की गोलियों से भूनकर हत्या

shot to dead

पत्नी और सास-ससुर की हत्या

मेरठ। उप्र के मेरठ में दिन निकलते ही हुआ कत्ल। मॉर्निंग वॉक कर रहे जिम कोच परविंदर की 5 गोली मारकर हत्या। दौराला थाना क्षेत्र में हुई वारदात।

दौराला थाना क्षेत्र में बुधवार दिन निकलते ही बदमाशों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए जिम ट्रेनर को गोलियों से भून दिया। एक बाइक सवार दो बदमाशों ने जिम ट्रेनर को एक के बाद एक पांच गोली मारी है। जिम ट्रेनर सुबह करीब 6:00 बजे दौड़ लगा रहा था। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस का भीड़ ने घेराव कर हंगामा किया। भीड़ को शांत कर पुलिस ने शव मोर्चरी पहुंचाया।

विकास सिंह : रिया चक्रवर्ती की शिकायत झूठी, सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ गईं

दौराला थाना क्षेत्र के गांव सकौती निवासी करीब 43 वर्षीय परविंद्र पुत्र महेंद्र जाट मेरठ के एक जिम में ट्रेनर की नौकरी करते थे। हर रोज की तरह परविंदर बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे अपने घर से दौड़ लगाने के लिए निकले थे।

सकोती-नगली मार्ग गेट के पास परविंद्र पहुंचे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और नजदीक पहुंचते ही उन्होंने परविंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान आसपास के गांव के युवक भी दौड़ लगाते हुए आ रहे हैं। उन्होंने जब बदमाशों को देखकर शोर मचाते हुए उनका पीछा किया। मगर, बदमाश तेज रफ्तार में हाईवे की तरफ फरार हो गए।

एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन से एक व्यक्ति बीमार, कंपनी ने परीक्षण रोका

हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर मृतक के परिजन और आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस को ग्रामीणों ने घेरकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाकर शांत किया। मौके से कई खोखे भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव मोर्चरी पहुंचा दिया।

घटनास्थल पर पूरे घटनास्थल को पुलिस ने जब बारीकी से जांचा परखा तो समझ में आया कि बाइक सवार दो बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। हत्याकांड के पीछे गहरे राज छिपे हैं।

Exit mobile version