Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज सुबह 11 बजे बैठक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दे सकती है इस्तीफा

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के करीब 20 नेताओं के नया अध्यक्ष तलाशने को लेकर लिखे पत्र ने सोनिया गांधी को खफा कर दिया है। यही वजह है कि वह सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर सकती हैं।

अपना शहर संभल नहीं रहा वो प्रदेश क्या संभालेंगे : अखिलेश

रविवार को तेजी से डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू होने के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को गांधी परिवार के नेतृत्व को चुनौती देना गलत है। इसके बाद, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सुर मिलाया। उन्होंने कहा, वर्तमान संकट की घड़ी में सोनिया व राहुल ही एकमात्र आशा की किरण हैं।

सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसमें समिति के सभी स्थायी और विशेष सदस्यों के साथ कांग्रेस केसभी सीएम शामिल होंगे।

CM योगी के निर्देश के बाद खाद आपूर्ति में आयी तेजी

सोनिया गांधी को ही अध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव भी बैठक में लाया जा सकता है, ताकि चुनाव आयोग को अवगत कराया जा सके। पार्टी कुछ मोहलत के साथ नए अध्यक्ष का चुनाव चाहती है। पार्टी का बड़ा खेमा राहुल को फिर से अध्यक्ष देखना चाहता है। उनकी कोशिश होगी कि उन्हें मनाया जाए। अलबत्ता इसकी संभावना अभी नहीं दिख रही।

Exit mobile version