Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इलाहाबाद संग्रहालय समिति की बैठक      

Governor Anandiben

Governor Anandiben

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben) की अध्यक्षता में आज यहां राजभवन स्थित प्रज्ञाकक्ष में इलाहाबाद संग्रहालय समिति की कार्यपालक समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में राज्यपाल (Governor Anandiben) के समक्ष निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय (गुप-ए) पद पर नियुक्ति हेतु प्रस्ताव, विभागीय प्रोन्नति समिति (डी0पी0सी0) द्वारा संग्रहपाल (गुप-ए) पद पर प्रोन्नति हेतु संस्तुति उपरान्त कार्यकारिणी को सूचना एवं अनुमोदन प्रस्ताव के साथ-साथ इलाहाबाद संग्रहालय के वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 एवं वार्षिक लेखा वर्ष 2021-22 को अनुमादित कर अंगीकृत करने पर चर्चा की गई।

बैठक में राज्यपाल ने संग्रहालय में निर्मित हो रही आजाद गैलरी की प्रगति को भी देखा। उन्होंने इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यपालक समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए वार्षिक प्रतिवेदन एवं वार्षिक लेखा का अनुमोदन भी  किया। इसी क्रम में उन्होंने संग्रहालय के स्वतंत्र प्रवेश द्वार के निर्माण पर भी चर्चा की।

भारत सरकार जारी कर रही है 175 रुपये का सिक्का, उत्तराखंड से है खास कनेक्शन

बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, इलाहाबाद संग्रहालय समिति और कार्यपालक समिति के सदस्य-सचिव, कुलपति एवं प्रभारी निदेशक डा0 अखिलेश कुमार सिंह, दो विशेषज्ञ तथा आनलाइन बैठक में जुड़े संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से संयुक्त सचिव लिली पाण्डेय के प्रतिनिधि अभिषेक नारंग तथा संग्रहालय की कार्यपालक समिति के सदस्य एवं पूर्व महानिदेशक एन0आर0एल0सी0 लखनऊ डा0 बी0बी0 खरबड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version