Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत चुनाव व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नगराम थाने में बैठक

meeting in nagram police station

meeting in nagram police station

लखनऊ। डीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर बुधवार को नगराम थाने पर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि एवं होली को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण मनाने तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सहयोग हेतु क्षेत्र के पूर्व प्रधान, संभ्रान्त व्यक्तियों, व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

नगराम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बैठक में मौजूद लोगों से आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक मनाने हेतु अपील की। इंस्पेक्टर ने कहा पंचायत चुनाव में सभ्रांत लोग किसी प्रलोभन में न आए, सोच समझकर मतदान करे। चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखे एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दे।

इस दौरान इंस्पेक्टर ने लोगो से चुनाव में आने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत की तथा चुनाव को शांतिपूर्ण स पन्न कराने के लिये सहयोग की अपील भी की। किसी भी अप्रिय घटना की आंशका या कोई विवाद होने पर तुरंत थाना स्तर या डायक 112 पर पुलिस को अवगत कराये के लिये भी बताया गया।

शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

इसी क्रम में पूर्व प्रधान व सभ्रान्त व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्रान किया तथा माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।

इसके साथ ही सभी से आपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं पंचायत चुनाव शांति पूर्ण कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

Exit mobile version