Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी से पीएमओ में मिले राहुल गांधी, CBI डायरेक्टर की नियुक्ति पर शुरू हुआ मंथन

Rahul Gandhi wrote a letter to PM Modi

Rahul Gandhi wrote a letter to PM Modi

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना भी पीएमओ (PMO) पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास पर यह मुलाकात सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति (CBI Director) को लेकर हो रही है।

एसीसी करती है सीबीआई के डायरेक्टर (CBI Director) की नियुक्ति

बता दें कि, सीबीआई के डायरेक्टर (CBI Director) की नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) करती है। इस उच्च-स्तरीय समिति में प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा के विपक्ष के नेता शामिल होते हैं। यह समिति सीबीआई (CBI) के डायरेक्टर के पद के लिए किसी एक नाम पर मुहर लगाती है। यह समिति साथ में बैठकर सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए नाम पर चर्चा करती है और फिर सरकार को नाम का सिफारिश देती है। उसी के आधार पर केंद्र सरकार सीबीआई (CBI) के अगले डायरेक्टर की नियुक्ति करती है।

कौन हैं सीबीआई के वर्तमान निदेशक?

सीबीआई के वर्तमान निदेशक प्रवीण सूद (CBI director Praveen Sood) हैं। उन्हें 2024 में रिटायर होना था, लेकिन उन्हें सीबीआई (CBI) के निदेशक के रूप में दो साल का कार्यकाल दिया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, 2020 में फ्लैट में मिला था शव

इससे पहले, वे कर्नाटक के डीजीपी थे और मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा आईआईटी-दिल्ली से पूरी की है।

Exit mobile version