Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि कानूनों पर बैठक रही बेनतीजा, जारी रहेगा आंदोलन

कृषि कानूनों पर बैठक बेनतीजा Meeting on agricultural laws inconclusive

कृषि कानूनों पर बैठक बेनतीजा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई बैठक में कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। किसान नेता ने बताया कि फिर से तीन दिसंबर को बातचीत होगी। वहीं, केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा से आए हजारों किसानों का पिछले पांच दिनों से हल्ला बोल जारी है। देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान पिछले पांच दिनों से धरना पर डटे हैं और आज उनके प्रदर्शन का छठा दिन है।

चंदा सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी रहेगा। हम सरकार से जरूर कुछ वापस लेकर रहेंगे। हम फिर से सरकार से बातचीत करने के लिए वापस आएंगे। विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ चल रही बैठक के दौरान सरकार ने किसानों से कहा कि आप अपने संगठन से 4-5 लोगों के नाम दे दीजिए। हम एक कमेटी बनाएंगे, जिसमें सरकार और किसान संगठन से जुड़े लोग रहेंगे और नए कृषि कानूनों पर चर्चा होगी। किसानों के साथ बातचीत में केंद्र सरकार अभी किसानों को एमएसपी और मंडियों के बारे में प्रेजेंटेशन देते हुए विस्तृत जानकारी दे रही है।

किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला लिया है कि फिर से 3 दिसंबर को बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि एक छोटा सा समूह बनाया जाए, लेकिन किसान नेता चाहते हैं कि सभी से बातचीत हो। हमें इससे कोई समस्या नहीं है।

Exit mobile version