Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार वाहिद के घर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू। जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शनिवार को पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वाहिद उर रहमान पारा के घर पहुंची। जहां पर उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की है। वह लगभग एक घंटे तक वहां रहीं।

वाहिद फिलहाल आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में एनआईए की गिरफ्त में हैं। वाहिद डीडीसी चुनाव में पीएजीडी के उम्मीदवार हैं। इस दौरान पीडीपी के वरिष्ठ स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। महबूबा ने पाटी कार्यकर्ताओं से वाहिद की जीत सुनिश्चित करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया। इससे पहले 27 नवंबर को महबूबा ने पुलवामा जाने की कोशिश की थी, परंतु सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी।

दो पुलिसकर्मियों को बुरी तरह घायल कर एके-47 राइफल छीनी, हड़कंप, सर्च अभियान

मालूम हो कि वाहिद पारा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 25 नवंबर को दो दिन की पूछताछ के बाद नई दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया था। वाहिद पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकियों से मदद लेने का आरोप है। एनआईए को जांच में निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार हिजबुल आतंकी नवीद बाबू और इरफान शफी मीर के साथ वाहिद के संबंधों के सबूत मिले थे।

 

Exit mobile version