Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परिवारवाद की तरह बलात्कारवाद से भी बीजेपी नफरत करती तो अच्छा होता: मुफ्ती

Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)  ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को बलात्कार समर्थक पार्टी बताते हुए कहा कि यह पार्टी जितनी नफरत परिवारवाद से करती है अगर उतनी बलात्कारवाद से करती तो कितना अच्छा होता। मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है पूरी फिल्म आनी बाकी है।

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा, ‘… और बीजेपी क्या कहती है परिवारवाद, अरे जितनी नफरत आप परिवारवाद से करते हो उतनी नफरत बलात्कारवाद से करते तो कितना अच्छा होता। आए दिन हमारी बच्चियों की इज्जत लूटी जा रही है और जो लूटता है उसे आप अपने कंधे पर बैठाते हो, आपको शर्म करनी चाहिए।’

‘लव मैरिज के लिए माता-पिता की परमिशन जरूरी’, यहां मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि मैं इनसे अपील करना चाहती हूं कि अगर आपको इस मुल्क को बचाना है, इस मुल्क के संविधान को बचाना है, यहां की गंगा जमुनी तहजीब को बचाना है तो इकट्ठा रहो और इकट्ठा हो जाओ। कौन दो सीटें लेगा, कौन दस सीट लेगा इस बारे में मत सोचो, मुल्क को बचाओ।

महबूबा (Mehbooba Mufti) बोलीं- विपक्षी गठबंधन से हमें ज्यादा उम्मीदें नहीं

उन्होंने आगे कहा, विपक्षी गठबंधन से हमें ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं क्योंकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को सभी ने धोखा दिया है। वक्त-वक्त पर शायद कुछ चंद लोगों ने जम्मू-कश्मीर की कदर की थी जिसमें जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी शामिल रहे। मगर हम आपके साथ है। इसलिए सब इकट्ठे हो जाओ।

सभी धर्मों से इकट्ठे होने की अपील

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से धर्म से ऊपर उठकर इकट्ठा होने पर जोर देते हुए कहा, मैं तो जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहती हूं कि आप सभी लोग एख हो जाइए। शिया, सुन्नी, हिंदू, मुसलमान, सिख ईसाई, बौद्ध सब इकट्ठे हो जाओ। मैं वादा करती हूं आपके साथ अगर जम्मू-कश्मीर के सभी लोग इकट्ठा हो जाएंगे तो बीजेपी को सफेद झंडा उठाना पड़ेगा। महबूबा मुफ्ती ने यह बयान अपनी पार्टी पीडीपी की 24वीं स्थापना दिवस के अवसर पर दिया।

Exit mobile version