श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) गुरुवार को उस समय बाल-बाल बच गयीं जब उनका वाहन राज्य के अनंतनाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुश्री मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) अनंतनाग में अग्निपीड़ितों से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान संगम बिजबेहरा के समीप उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की रिपोर्टें नहीं है। पीडीपी प्रमुख एवं उनके सुरक्षा अधिकारी सकुशल हैं।
सुश्री मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) की पुत्री इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा , “ खुदा की रहमत से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गये।”
रामोत्सव 2024: अभूतपूर्व होगा श्रीराम का स्वागत, सजेंगे प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
सड़क हादसे के बाद सुश्री मुफ्ती ने अनंतनाग में अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात की। गौरतलब है कि अनंतनाग में खानबल के बोट कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से 10 से अधिक मकानें जलकर राख हो गयी।