नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बिहार चुनाव में धारा 370 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के दिये बयान पर सख्त एतराज जताया है। महबूबा इस कदर नाराज हुई कि उन्होंने घोषणा कर डाली कि जब तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से बहाल नहीं की जाती है, तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेगी। इससे कश्मीर में खलबली मच गई है। उन्होंने भारतीय झंडे को भी खारिज कर दिया है।
Jio जल्द लॉन्च करेगा 5G नेटवर्क, साथ ही 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद
महबूबा ने अपने एक बयान में कहा है कि आश्चर्य की बात है कि जब कभी-भी बीजेपी किसी चुनाव मैदान में उतरती है। तो धारा 370 पर बयान देकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। इसका ताजा मामला तब दिखा जब पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर से अपने चुनावी सभा में धारा 370 को लेकर बयान दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये इस तरह के अनर्गल राग अलापती रहती है।
Mehbooba Mufti, PDP: Our relationship with the flag of this country is not independent of this flag (Jammu and Kashmir's flag). When this flag comes in our hand, we will raise that flag too. https://t.co/bwkwA2ggme
— ANI (@ANI) October 23, 2020
उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे पहले 434 दिन तक नजरबंद रहने के बाद वह रिहा हुई है। उन्होंने धारा 370 की बहाली को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।