Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला, बोली- खान है इसलिए आर्यन को किया जा रहा टारगेट

जम्मू। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन मामले में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर खीरी की घटना नहीं दिखाई दे रही और 23 साल के एक बच्चे को केंद्रीय एजेंसियां निशाना बना रही हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि आर्यन को इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह खान है।

कोयला संकटः पूरे देश में स्थिति काफी नाज़ुक – केजरीवाल

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में सोमवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे का उदाहरण देने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियां 23 साल के लड़के के पीछे पड़ी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका उपनाम खान है।

पीडीपी चीफ बीजेपी पर वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, न्याय की विडंबना है कि भाजपा के मूल वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों को टागेट किया जा रहा है।

Exit mobile version