Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महबूबा ने PM को लिखा खत, बोलीं- गिरफ्तार छात्रों को रिहा करें

श्रीनगर। आगरा में टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत की हार का जश्न मनाने वाले देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। महबूबा ने चिट्ठी में उम्मीद जताई है कि गिरफ्तार छात्रों की जल्द रिहाई कर दी जाएगी।

UP: सरकार बनने पर खत्म करेंगे बिजली बिल के जरिए होने वाली लूट- प्रियंका

महबूबा ने पीएम को लिखी चिट्ठी

जानकारी के मुताबिक महबूबा ने चिट्ठी में लिखा है कि देशभक्ति की भावना को प्यार से बढ़ा सकते हैं। उसे डंडे और बंदूक के जोर पर नहीं बढ़ाया जा सकता है। महबूबा ने आगे लिखा है कि छात्रों पर ऐसी कार्रवाई से अविश्वास का माहौल और बढ़ेगा।

साथ ही, महबूबा मुफ्ती ने पत्र में उम्मीद जताई कि देशद्रोह के आरोप में पकड़े गए कश्मीरी छात्रों की रिहाई के लिए पीएम मोदी हस्तक्षेप करेंगे। महबूबा ने लिखा कि, देशद्रोह जैसी सख्त धारा लगाने से कश्मीरी छात्रों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। और तीनों कश्मीरी छात्रों को रिहा करवायें, इसलिए इस मामले में नरमी दिखाई जाए।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान की 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई थी। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया। बीजेपी और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया। जबकि, उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश प्रशासन की इस कार्रवाई की कश्मीरी संगठनों और राजनीतिक दलों ने आलोचना की।

Exit mobile version