स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Meizu ने अपनी नई स्मार्टवॉच Meizu Watch को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच की खासियत इसमें मौजूद eSIM सपोर्ट है। ई-सिम सपोर्ट होने की वजह से इस स्मार्टवॉच से आप कॉल और मेसेज सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच फुल चार्ज होने पर 36 घंटे की बैटरी लाइफ देती है और इसमें स्नैपड्रैगन 4100 वियर है, जो स्मार्टवॉच के लिए क्वालकॉम चिप है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के सभी खास फीचर्स और कीमत के बारे में:
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Meizu वॉच की मोटाई 12.97mm है। फ्लोरो-रबर स्ट्रैप के साथ इसका वजन 69 ग्राम है। यह वॉच 1.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है जिसको 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा सुरक्षित किया जाता है। स्क्रीन का पिक्सल रेजोल्यूशन 368 x 448 है। स्मार्टवॉच में एक फिजिकल बटन भी है जिसको यूज कर आप इसके अलग-अलग फीचर्स तक पहंच सकते हैं। मेज़ू वॉच Flyme OS पर चलती है। Meizu वॉच में 420mAh की बैटरी लगी है, इसे सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज करने के बाद यह वॉच पूरे दिन चल जाएगी।
Realme का सब ब्रांड Dizo लेकर आ रहा है 2 नए फोन, जाने फीचर्स
Meizu Watch इनडोर/आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, एलिप्टिकल ट्रेनर, इंडोर/आउटडोर साइकलिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉलिंग, रोइंग मशीन, क्लाइंबिंग, स्किपिंग रोप और फ्री ट्रेनिंग जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकती है। इसके साथ ही यह ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट को भी मॉनिटर करती है। ट्रैकिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीपिंग ट्रैकिंग, ब्रीदिंग ट्रेनिंग और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं। Meizu Watch की कीमत Meizu Watch को फिलहाल चीन में 1,499 युआन यानी करीब 17,117 रुपये में लॉन्च किया गया है। वॉच को Black और Azure कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं चीन में एक जून से इसकी बिक्री शुरू होगी।