गोंडा। जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण के कारण मृतक हुए 257 लोगों की स्मृति में स्मृति वाटिका बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया है कि वे स्मृति वाटिका के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की स्मृति में पौध रोपण कर स्मृति वाटिका का सृजन किया जाएगा जिससे कोरोना काल में मृतक हुए लोगों को श्रद्धान्जलि देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा।
अघौषित बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन
बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, डिप्टी सीएमओ डा0 मनोज कुमार सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।