लखनऊ। मडिय़ांव इलाके में राजगीर ने बिजली के तार का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतक के पुत्र की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी मडिय़ांव ने बताया कि मूल रूप से ग्राम रामपुर देवरई बीकेटी निवासी 52 वर्षीय राम खिलावन मडिय़ांव के प्रीतिनगर में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में रह रहे थे। मंगलवार सुबह उनका शव मकान की छत के रोशनदान में बिजली के तार के फंदे से लटकता मिला है। शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई।
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र मुकेश गौतम ने बताया कि राम खिलावन निर्माणधीन मकान में काम करते थे और पिछले कुछ दिनों से वहीं रह रहे थे।
प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को मिलेंगे एमएसएमई से रोजगार
राम खिलावन मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।