Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्यू गणेशगंज में हर घंटे बदलता रहा भंडारे का मेन्यू

Bhandare

लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल (Bada Mangal) पर न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर भव्य भंडारे (Bhandare) का आयोजन किया गया। अनुपम मित्तल ने बताया कि इस भंडारे (Bhandare) की यह विशेषता है कि हर घंटे बदलते हुए नये-नये मेन्यू का भगवान को भोग लगा हुआ प्रसाद भक्तगणों में वितरित किया गया। भक्तों को नई-नई चीजों का स्वाद चखने का भी मौका मिला।

शंकर सुमन केसरीनंदन का सुन्दरकांड व पूजा अर्चना के पश्चात मारुति नंदन की जयकारों के बीच भंडारे (Bhandare) का शुभारंभ फल वितरण से किया गया। इसके साथ ही बर्फ के गोले (चुस्की) का आनंद भक्तगण उठा रहे थे। खाटू धाम की कढ़ी कचौरी भंडारे (Bhandare) का खास आकर्षण रही।

दोपहर में जम्मू का राजमा राइस और दिल्ली का स्पेशल राजमा डिप कुलचा लोगों को परोसा गया। गोलगप्पे का नया अंदाज यहां देखने को मिला जिसमें रबड़ी, आइसक्रीम  और चुस्की वाले गोलगप्पे का स्वाद लेने के लिए भक्तगणों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी।

आज है तीसरा बड़ा मंगल, जानें इसका महत्व

शाम होते ही मेन्यू फिर बदला और नए-नए चीजों को पेश किया गया इस बार इसमें शामिल था डोनट्स और केक। आइसक्रीम शौकीनों के लिए केक के साथ आइसक्रीम भी भंडारे (Bhandare) में वितरित की गई।

इन सबके साथ छेने की खीर ने भी खाने वालों के स्वाद को दोगुना बढ़ा दिया। सभी भक्तों ने नए-नए व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

Exit mobile version