Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल मर्डर से दहली ताजनगरी, थाने से 200 मीटर दूर व्यापारी और पत्नी की हत्या

murder

Murder

आगरा। जिले के पिनाहट थाने से महज 200 मीटर दूर मोहल्ला मार में बदमाशों ने लूट के दौरान गल्ला व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता (75) व उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता (72) की हत्या (Murder) कर दी। रविवार की दोपहर घटना की जानकारी हुई।

पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के विरोध में कस्बे का बाजार बंद हो गया। शाम के समय दंपत्ति के शव उठ सके। आरोप है कि बदमाश 15 लाख कैश, 25 तोले सोना, सात किलोग्राम चांदी लूटकर ले गए हैं। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

घटना की जानकारी दोपहर करीब 12 बजे हुई। मोहल्ला मार में सुरेश चंद गुप्ता अपनी पत्नी कृष्णा गुप्ता अकेले रहते थे। उनकी गल्ले की आढ़त और तेल मिल है। बेटा मुकेश गुप्ता परिवार सहित शिव रेजीडेंसी, बल्केश्वर में रहता है। बेटी नीलम और रजनी विवाहित हैं।

रविवार की दोपहर को मोहल्ले वालों ने देखा कि सुरेश चंद गुप्ता के घर के दरवाजे खुले हुए हैं। अंदर कोई नजर भी नहीं आ रहा है। यह देख मोहल्ले वालों ने भाजपा नेता निखिल गुप्ता को सूचना दी। उन्होंने एसओ पिनाहट कुलदीप सिंह को फोन किया। कुछ ही देर में पुलिस फोर्स आ गया। पुलिस मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंची।

खेत में काम कर रही आदिवासी महिला को जिंदा जलाया

कमरे का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए। सुरेश चंद गुप्ता का रक्त रंजित शव पलंग पर पड़ा था। पलंग के पास ही फर्श पर उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता का शव पड़ा था। उनके गले पर निशान था। कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात पूर्वी सोमेंद्र मीणा, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। खुलासे के लिए एसएसपी ने तीन टीमें गठित की हैं।

Exit mobile version