औरैया। जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली (Shot) लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दपंती और उनके बेटे का घर में शव मिला है। मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई है। इसकी जानकारी तब हुई जब छोटा बेटा कमरे में गया। जहां उसने तीनों के खून से लथपथ शव देखे। उसकी चीख सुनने के बाद ही परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के गुरुहाई मुहाल के रहने वाले प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल उम्र 48 साल, उनकी पत्नी मीरा पोरवाल उम्र 46 साल और उनके 26 साल के बेटे शिवम का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम छानबीन करने में जुटी हुई है। फिलहाल अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि दंपती और बेटे में कई दिनों से अनबन चल रही थी। घटना आधी रात के करीब की बताई जा रही है।
हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला
पुलिस अब जांच कर रही है कि आधी रात को बेटा पिता के कमरे में क्यों गया। जानकारी के मुताबिक घर की तीसरी मंजिल पर पिता अपनी पत्नी के साथ और बड़ा बेटा शिवम अलग अलग कमरे में रहते हैं। दूसरी मंजिल पर छोटा भाई एक कमरे में रहता है। जहां वह पढ़ाई करता था। बताया जा रहा है कि देर रात तीनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई है।
AAP के कई विधायक ‘Not Reachable’, दिलीप पांडेय बोले- 40 MLAs तोड़ने की कोशिश
जिसके बाद यह घटना हुई है। अब पुलिस जांच में जुटी है कि किसने पहले दो को गोली मारकर खुद को गोली मारी या फिर कोई बाहरी आकर वारदात को अंजाम दे गया। वहीं बंद घर में वारदात होने से घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं छोटे बेटे की हालत खराब है। वह लगातार रो रहा है। उसके मां-बाप और भाई के साथ ही पूरा परिवार खत्म हो गया।
पुलिस ने की परिजनों से पूछताछ
पुलिस ने परिजनों से बात की, लेकिन घटना को लेकर कोई कुछ बता नहीं पा रहा था। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है।
शहर के तमाम व्यापारी और नेता घटनास्थल पर पहुंच गए। मिलनसार और सामाजिक होने के कारण शहर में हर कोई घटना से स्तब्ध है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ का कहना है कि मामले की जांच चल रही है सभी बिंदु पर पड़ताल की चल रही है। हत्या के मामले में ADG भानु भास्कर भी मौके पर पहुंच रहे हैं