Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में मेडिकल कॉलेजों के लिए आज जारी होगी मेरिट लिस्ट

Bihar NEET counselling

बिहार मेडिकल एडमिशन

पटना| बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए मंगलवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होगा।

छात्र बीसीईसीईबी मेरिट लिस्ट 17 नवंबर रात आठ बजे के बाद देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बीसीईसीईबी काउंसिलिंग की तिथि जारी करेगा। छात्र bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपडेट जानकारी जुटा सकते हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2020 के तहत छात्र का नामांकन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा।

इस बार बिहार के 10 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होगा। नामांकन की तिथि बाद में जारी की जायेगी। राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिलाकर 1100 सीटों पर नामांकन होगा।

Exit mobile version