नई दिल्ली। साल 2021 की स्टार्टिंग ही शायद Whatsapp के लिए नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी से यूजर्स की प्राइवेसी पर हमला हुआ हैं। फेसबुक ने कुछ दिन पहले Whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर स्थिती साफ भी की थी। कंपनी ने यह स्पष्ट किया कि Whatsapp के सभी यूजर्स का प्राइवेट डाटा पहले की तरह पूरा सुरक्षित है।
सपा ने दो प्रत्याशियों का ऐलान कर विधान परिषद चुनाव को बनाया रोचक
बता दें की जब से Whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट हुई हैं तब से इसके यूजर्स की संख्या में घटती नजर आ रही है। Whatsapp की जगह लोग मैसेजिंग एप Signal को अपनी पसंद बनाने लगे हैं। इतना ही नहीं Telegram भी अब भारतीयों को खूब पसंद आ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 72 घंटों में 2.5 करोड़ नए यूजर्स इसमें ऐड हुए हैं।