Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया ‘एप लॉन्च’

Sonu Sood

Sonu Sood

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई हैं। ये लहर पिछली लहर से कहीं अधिक ज्यादा है। पिछली लहर में मसीहा बने सोनू सूद इस लहर में खुद को बेबस महसूस कर रहें हैं। अब आए दिन अस्पतालों में बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही हैं।

कोरोना महामारी को देख रवीना टंडन ने बढ़ाया लोगों का मनोबल

जिसको देखते हुए सोनू सूद ने इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक ठोस कदम उठाया है। दरअसल, सोनू सूद ने एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च किया है और इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  ‘अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पे इंडिया फाइट्स विद कोविड पर हाथ से हाथ मिलाएंगे।

सलमान से पहले शाहरुख के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे अपनी फिल्म करेंगे रिलीज

देश को बचाएंगे।’ सोनू सूद इस एप के जरिए जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। अपने ट्वीट में एक्टर ने लोगों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील भी की है।
सोनू सूद लोगों की पढ़ाई, इलाज, काम काज, नौकरी हर चीज में मदद करते हुए नजर आते हैं।

सोनू सूद की मदद के कारण कहीं गांव में उनकी मूर्ति बनाई गई तो कहीं उनकी पूजा भी की जाती है। उन्होंने अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता है। लॉकडाउन के दौरान भी सोनू सूद ने लोगों की खूब मदद की थी।

 

Exit mobile version