कानपुर : सीएमओ के आदेश के बाद भी नर्सिंगहोम संचालित हो रहे हैं। कल्याणपुर और नौबस्ता के जो नर्सिंगहोम अब तक बंद हो जाने चाहिए थे, वे आराम से संचालित हो रहे हैं। सीएमओ ने बीते दिनों इन इलाकों के आधा दर्जन से अधिक नर्सिंगहोम के निरीक्षण के दौरान तमाम गलतियां पकड़ी थी। इसके बाद उन्होंने इनमें से कुछ अस्पतालों को सील करने के आदेश दिए थे। लेकिन सोमवार को अधिकांश नर्सिंगहोम खुले मिले। किसी नर्सिंगहोम संचालक ने अपनी राजनीतिक पहुंच की धौंस दिखाकर सीएमओ से अनुमति मिलने की बात बताई तो किसी ने कार्रवाई या आदेश के संबंध में ज्यादा जानकारी न होने की बात कही।
कानपुर : मुख्तार ने राहुल बन नाबालिग किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया
ये नर्सिंगहोम होने थे सील
सीएमओ ने नौबस्ता थाना फोर्स के साथ इलाके के अंश नर्सिंगहोम, निदान मल्टी स्पेशिएलिटी नर्सिंगहोम, आकाश हॉस्पिटल, पैरामाउंट हॉस्पिटल, जागृति नर्सिंगहोम, जेके हॉस्पिटल, एक्सपर्ट हॉस्पिटल आदि का निरीक्षण किया था। इनमें से अंश, निदान और आकाश में कोविड प्रोटोकॉल का पालन न होने के साक्ष्य मिले थे। इस पर महामारी अधिनियम के तहत इनको सील करने के आदेश दिए गए थे। इन नर्सिंगहोम में बिना कोविड, डेंगू या मलेरिया जांच के मरीज भर्ती किए गए थे।