Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

META ने 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को निकाला, जकरबर्ग बोले- जारी रहेगी छटनी

Meta

Meta

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta एक बार फिर छंटनी करने जा रही है. कंपनी ने अब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. मेटा ने पिछले साल 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था.

META ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस छंटनी की जानकारी दी है. साथ ही इसके लिए माफी भी मांगी है. META के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में पांच हजार और कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.

जकरबर्ग ने कहा कि हमने बेहद मुश्किल फैसला लिया है. मुझे लगता है कि अब हमें खुद को इसके लिए तैयार कर लेना चाहिए कि ये नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक रहेगी. टेक ग्रुप में छंटनी की प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है, जबकि बिजनेस ग्रुप में मई तक ये पूरी हो सकती है. हालांकि, कुछ मामलों में ये प्रक्रिया इस साल के आखिर तक पूरी हो सकतीं हैं.

17 नगर निगम वाले जनपदों में ‘रोजगार की फसल’ लगाएगी योगी सरकार

META ने पिछले साल नवंबर में 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था. कंपनी के 18 साल के इतिहास में ये पहली इतनी बड़ी छंटनी थी. 2022 के आखिर तक मेटा में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 86,482 है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 2022 से लेकर अब तक कंपनी 2.90 लाख कर्मचारियों को बाहर निकाल चुकी हैं. इनमें से करीब 40 फीसदी कर्मचारी इस साल निकाले जाएंगे.

Exit mobile version