Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौसम विभाग का अलर्ट : यूपी के कई शहरों में आंधी, तूफान व ओलावृष्टि की चेतावनी

यूपी मौसम विभाग का अलर्ट

यूपी मौसम विभाग का अलर्ट

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के महोबा समेत 10 जिलों में आंधी, तूफान और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। होली से पहले मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है और तेज हवाएं चलने लगीं हैं।

जिससे खेत में खड़ी फसल को सहेजने के लिए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। रबी की फसलों की कटाई का मौसम चल रहा है। अन्नदाता दिन रात एक कर फसलों की रखवाली में जुटा है।

पंजाब में 81 फीसदी सैंपल में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, मचा हड़कंप

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय व राज्य मौसम पूर्वानुमान केंद्र लखनऊ ने महोबा, बागपत, शामली, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, झांसी में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है।

केवीके बेलाताल के डॉ मुकेश चंद्र ने बताया कि महोबा समेत 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को आंधी-तूफान व ओलावृष्टि की आशंका है। बीते दिनों की अपेक्षा अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

सोमवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री व न्यूनतम 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किसानों को सलाह है कि वह मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार फसलों को नुकसान से बचाने के लिए काटी हुई फसल को ढक दें जिससे फसल न उड़े और न ही ओलावृष्टि पर नुकसान हो।

Exit mobile version