यूपी में मौसम ने फिर से करवट ली है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार देर रात से चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
गुरुवार को भी काले बादलों ने डेरा डाला था। लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक बादल छाए रह सकते हैं और बीच-बीच में अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की एवं मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया था।
मॉडल का हेयरस्टाइल खराब करना सैलून को पड़ा महंगा, देना होगा इतने करोड़ का मुआवजा
जबकि शुक्रवार को ग्रीन और शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।