Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना, यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में अलर्ट

कई राज्‍यों में बारिश की संभावना

कई राज्‍यों में बारिश की संभावना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटे में तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने झज्जर, रोहतक, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, करनाल समेत कई जगहों पर अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना जताई है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के बारिश होगी। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में 10 से 12 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 10 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में बारिश का अनुमान है।

सचिन पायलट ने दिल्‍ली में राहुल- प्रियंका गांधी से की मुलाकात

मौसम विभाग ने केरल के कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम और अलपुझा जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है। अगले 24 घंटे में कर्नाटक, केरल और दक्षिणी कोंकण गोवा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

गुजरात में बारिश ने मचाया कोहराम, मकान ढहने से 3 लोगों की मौत

असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं।

जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

Exit mobile version