Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौसम विभाग ने जारी किया कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट

Meteorological Department

Meteorological Department

एक बार फिर कोरोना संकट से जूझ रहा भारत इससे उभरने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भारत में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके बाद देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका बनी हुई है, तो वहीं कुछ राज्यों में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आने वाले दिनों में हरियाणा, पंजाब, एमपी, राजस्थान और गुजरात में गर्मी अपने चरम पर रहेगी और पारा 45 डिग्री के पार तक जा सकता है। विभाग ने यहां भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है।

ऑक्सीज़न लेवल को रखना है मेंटेन, तो इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल

वहीं दूसरी ओर अगले कुछ घंटों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बारिश के आसार है।

तूफानी पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स ने दिया हैदराबाद को 160 रन का लक्ष्य

मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गर्मी चरम स्तर पर होगी, लोगों को लू का भी सामना करना पड़ेगा। पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में 28 अप्रैल तक मौसम काफी गर्म रहेगा और इस दौरान धूल भरी आंधी और लू भी चल सकती है। विभाग के मुताबिक अब सूरज आग उगलेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

 

Exit mobile version