लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार के साथ अगले चार दिन बारिश (Rain) की संभावना जताई जा रही है। नोएडा, गाजियाबाद से लेकर राजधानी लखनऊ तक में बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नेपाल की सीमा से सटे तराई इलाकों में बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग द्वारा ने अगले 4 दिनों के लिए बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए दिखे। आज ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश का अलर्ट है। बारिश शुक्रवार की सुबह से जारी है। इस वजह से तापमान गिर गया।
पिछले दो दिनों में भी कई जगहों पर बारिश (Rain) हुई। इससे अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि दोपहर तक उमस ने लोगों को परेशान किया। बारिश के बावजूद लोग पसीने से भीग गए। शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। कुछ इलाकों में रविवार सुबह मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मानसून में बालों की चिपचिपाहट से है परेशान, तो करें ये उपाय
अगले 4 दिन भारी बारिश (Rain) की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 अगस्त तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
इसमें राजधानी समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके बाद अगले एक हफ्ते तक बारिश कम या बूंदाबांदी होगी। हालांकि, बीच-बीच में एक-दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश होगी।