Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी, इन राज्यों में खतरा

भारी बारिश की चेतावनी

भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश) के प्रमुख इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार रेवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, दमोहा, अलीराजपुर, झबुआ, धार, दतिया और भिंड के लोग कल झमाझम बारिश का आनंद ले सकते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन

मौसम विभाग के मुताबिक कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, शामली, करनाल, रुड़की, खतौली, हस्तिनापुर, चांदपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, टूंडला, मथुरा, के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, दूसरी तरफ केरल में लगातार बारिश के बाद कोट्टायम के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है।

Exit mobile version