Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेथाडोन ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाभोड़, तस्कर दानिश सिद्दीकी गिरफ्तार

smuggler Danish Siddiqui arrested

smuggler Danish Siddiqui arrested

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के रेव पार्टी में युवाओं को मेथाडोन ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को चिनहट स्थित मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास से तस्कर दानिश सिद्दीकी उर्फ ईश अली को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपी के पास से 62 हजार रुपये समेत 22 ग्राम मेथाडोन ड्रग्स, 02 मोबाइल फोन, पासपोर्ट, पेटीएम, आधार कार्ड और एक कार बरामद किया है।

आरोपी ने कुबूला कि पिछले 7 महीने से लखनऊ में हो रही नाइट रेव पार्टी में वह मेथाडोन ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। उसने बताया कि वह युवाों को एक ग्राम मेथाडोन ड्रग्स 4 हजार रुपये में बेचता था। आरोपी ने गैंग के कई और साथियों के नाम कबूला है। चिनहट पुलिस ने दानिश सिद्दीकी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास तस्कर को दबोचा

एसटीएफ प्रभारी अनिल सिसोदिया ने बताया कि मेथाडोन ड्रग्स अभी तक मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में होने वाली रेव पार्टियों में प्रयोग किया जा रहा था। लेकिन अब यह लखनऊ समेत छोटे शहरों में भी पहुंचने लगा है। इसी दौरान लखनऊ में एक ऐसे गैंग की जानकारी मिली, जो युवा पीढ़ी को ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ टीम ने सर्विलांस के जरिए गैंग के बारे में जानकारी एकत्र किया।

आजम खान की तबीयत में हुआ सुधार, मेडिकल बुलेटिन जारी

इस दौरान एसटीएफ को जानकारी मिली कि एक तस्कर माल सप्लाई करने कार से जा रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने चिनहट के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास से तस्कर को दबोच लिया। आरोपी की पहचान मूल रूप से आजमगढ़ में मुबारकपुर के नूरपुर निवासी दानिश सिद्दीकी उर्फ ईश अली के रूप में की गई है। दानिश वर्तमान में चिनहट में मल्हौर के बर्गर बींस अपार्टमेंट में यदुवंश हॉस्टल रूम नंबर 30 में रह रहा था।

दिल्ली से खरीद कर लाता था ड्रग्स

एसटीएफ की गिरफ्त में आए दानिश ने बताया कि 7 माह पूर्व लखनऊ में एक नाइट पार्टी में कुछ बाहरी लड़कों से मिला, जिनसे ड्रग्स के संबंध में बात हुई। उन लड़कों ने दिल्ली के एक तस्कर से संपर्क कराया। दिसंबर 2020 में मैं उस व्यक्ति से संपर्क में आया और उससे ड्रग्स के बारे में बात की तो कई प्रकार के ड्रग्स के बारे में उसने बताया, जो काफी महंगी थी।

20 हजार ऑनलाइन 10 ग्राम मेथाडोन ड्रग्स खरीदता था

आरोपी ने बताया कि जब मैंने मेथाडोन ड्रग्स के बारे में बात की तो दिल्ली के तस्कर ने मुझे बताया कि 20 हजार प्रति 10 ग्राम मिलेगी। ऑनलाइन पेमेंट करने पर मैं कोरियर कर दूंगा। इसके बाद दिसंबर 2020 से ही उस व्यक्ति के संपर्क में रहकर ड्रग्स खरीद कर लखनऊ में युवा पीढ़ी को बेच रहा हूं। अभी तक 5 लाख रुपये से ज्यादा की ड्रग्स खरीद कर सप्लाई कर चुका हूं। मैं खुद ड्रग्स को नाइट रेव पार्टी में अपने दोस्तों के साथ इस्तेमाल करता था और दोस्तों के माध्यम से ही अन्य युवकों को चार हजार रुपये में 1 ग्राम ड्रग्स सप्लाई करता था।

Exit mobile version