Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेंगू से बचाव में कारगर है ये जूस, ऐसे करें तैयार

Papaya Leaf Juice

Papaya Leaf Juice

मच्छरों का आतंक जारी हैं जिसकी वजह से डेंगू (Dengue) नामक खतरनाक बीमारी लगातार फैल रही हैं। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी डेंगू की चपेट में आ गए थे और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था। डेंगू  के दौरान प्लेटलेट्स घटने लगती हैं। इस दौरान उचित इलाज के साथ ही घरेलू नुस्खों की मदद भी ली जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं पपीते के पत्ते का जूस (Papaya Leaf Juice) बनाने की रेसिपी जो प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करता हैं। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।

पपीते के पत्तों (Papaya Leaf Juice) का जूस बनाने की  सामग्री

4-5 पपीते के पत्ते
6-7 काली मिर्च
6-7 तुलसी के पत्ते
1/4 गिलास पानी
1 कॉटन का कपड़ा

पपीते के पत्तों (Papaya Leaf Juice) का जूस बनाने की तरीका

– सबसे पहले पपीते के पत्ते को अच्छे से धोकर एक कपड़े से पोंछकर प्लेट में रखें और सभी पत्तों के पीछे से डंठल काट लें।

– डंठल अलग करने के बाद एक प्लेट में पत्तों के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख लें। पत्तों को काटने के बाद अब हम इनका जूस बनाएंगे।

– जूस बनाने के लिए एक मिक्सर जार में सभी पत्तों को डाल देंगे। ऊपर से थोड़ी पानी,काली मिर्च और तुलसी की पत्ती भी डाल दें। अब मिक्सर के जार को ठीक से बंद करके पपीते के पत्तों को ग्राइंड कर लें। अब मिश्रण को एक गिलास में निकाल लें।

– इसे बाद हम एक बाउल लेंगे। इसके ऊपर कॉटन के साफ कपड़े की मदद से ग्राइंड किए गए पत्तों के जूस को छान लेंगे। इससे पत्तों का सारा जूस बाउल में आ जाएगा। अब सूखा मिश्रण कपड़े से निकालकर फेंक दें। तैयार है पपीते के पत्तों का जूस (Papaya Leaf Juice)।

डेंगू (Dengue) बुखार के लक्षण

– डेंगू (Dengue)  वायरस से संक्रमित होने के 3 से 14 दिनों के बाद ही किसी व्यक्ति में लक्षण दिखते हैं। ज्यादातर 4 या 7 दिनों के बाद लक्षण दिखना शुरू हो जाता है।
– डेंगू (Dengue)  वायरस के खून में फैलने के एक घंटे में ही संधियों में दर्द शुरू हो जाता है, और व्यक्ति को 104 डिग्री तक बुखार भी आता है।
– ब्लड प्रेशर का तेजी से गिरना और हार्ट रेट का कम होना।
– आंखों का लाल होना और दर्द होना।
– चेहरे पर गुलाबी दाने निकलना डेंगू का सूचक है।
– डेंगू (Dengue)  के दूसरे चरण में बढ़ा हुआ शरीर का तापमान कम हो जाता है, और पसीना आने लगता है। इस समय शरीर का तापमान सामान्य होकर रोगी बेहतर महसूस करने लगता है, लेकिन यह एक दिन से ज्यादा नहीं रहता।
– डेंगू के तीसरे चरण में शरीर का तापमान पहले से और अधिक बढ़ने लगता है, और पूरे शरीर पर लाल दाने दिखने लगते हैं।
– भूख ना लगना, सिर दर्द, ठंड लगना, बुखार आना। इन चीजों के साथ डेंगू की शुरुआत होती है।
– यह सभी लक्षण डेंगू (Dengue) के पहले चरण में होते हैं। यह चार दिन तक चल सकते है।

Exit mobile version