आजकल दौर में जितना जरुरी लेटेस्ट फैशन से जुड़े रहना है उससे कई ज्यादा आपकी स्किन (Skin) केयर करना भी है स्किन साफ होने पर खुलकर सांस ले पाती है, जिससे हमारी त्वचा पहले से ज्यादा ग्लोइंग नजर आती है।
स्किन ग्लो (Skin Glow) बढ़ाने में मददगार है एक्सफॉलिएट – स्किन को एक्सफॉलिएट करने से ये ग्लोइंग नजर आती है जिससे हमारी खूबसूरती बढ़ती है। लेकिन इसके अलावा इस प्रक्रिया को अपनाने से हम त्वचा संबंधी कई प्रकार की परेशानियों से भी बच सकते है। चलिए जानते हैं इसके फायदे –
प्रतिदिन स्किन को एक्सफॉलिएट करने पर हमारी त्वचा के दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं जिनकी स्किन ऑइली है या जिन्हें पिंपल्स की समस्या अक्सर हो जाती है, उनके लिए भी ये बहुत ही फायदेमंद होती है।
इससे त्वचा का अतिरिक्त तेल साफ हो जाता है। लेकिन जिस समय पिंपल्स चेहरे पर हों, उस दौरान इसे नहीं करें ।
स्किन को एक्सफॉलिएट करने से आपकी त्वचा नरम व मुलायम भी रहती है। रफनेस भी कम होने लगती है। ऑइली स्किन वालों के साथ – साथ ड्राई स्किन वाले भी इससे लाभ उठा सकते हैं।
सफाई के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने से ये त्वचा में अंदर तक समा जाता है और लंबे समय तक स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है।