Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक को थर्ड डिग्री देने के आरोप में हटाए गए मेट्रो चौकी प्रभारी और सिपाही

third degree

चौकी प्रभारी और सिपाही को हटाया

लखनऊ के महानगर कोतवाली की मेट्रो चौकी में बुधवार को चोरी के आरोपी अरुण निषाद को थर्ड डिग्री देने के मामले में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय व सिपाही को हटा दिया गया।

वहीं, उपद्रव करने वाले 40-50 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर उपद्रवियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया। आसपास के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

दरोगा और सिपाही का छीना मोबाइल

इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि मेट्रो अपार्टमेंट निवासी बलवीर सहाय की तहरीर पर अरुण निषाद नाम के शख्स को पूछताछ के लिए लाया गया था। चौकी में उसके बेहोश होने पर अरुण के परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर चौकी में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान महिलाओं और कुछ युवकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

अनियंत्रित ट्रक ने मारी कार को जोरदार टक्कर, एक बच्चे समेत पांच कि मौके पर मौत

वहीं, महिलाओं ने चप्पल तक मारने के लिए निकाल ली थी। साथ ही दरोगा सुधाकर पांडेय और सिपाही से अरुण के परिवार ने अभद्रता करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया था। इससे जुड़ी फुटेज भी मिली है। इसके चलते उपद्रवियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, तोड़फोड़, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ACP की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

दूसरी तरफ चौकी में बेहोश हुए अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत पहले से बेहतर है। परिजनों के आरोपों को देखते हुए पूरे मामले की जांच एसीपी महानगर कर रहे हैं।

वहीं, दरोगा सुधाकर पांडेय ने भी आरोप लगाए हैं। जिसे भी जांच में शामिल किया गया है। जांच पूरी होने तक सुधाकर पांडेय और सिपाही नितिन को मेट्रो चौकी से हटाकर महानगर कोतवाली से सम्बद्ध कर दिया गया है। एसीपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version