Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैक्सिको के फूड व्लॉगर को कोलकाता की क्लब कचोरी खाना पड़ा महंगा, पहुंचा अस्पताल

Food Blogger

Food Blogger

कोलकाता। सोशल मीडिया पर अक्सर कई फूड ब्लॉगर्स (Food Bloggers) के वीडियो वायरल होते हैं जो ज्यादातर स्ट्रीट फूड को ट्राई करके लोगों को उसके स्वाद के बारे में बताते दिखते हैं। कभी कोई व्लॉकर फेमस वड़ा पाव की दुकान पर पहुंच जाता है तो कोई कहीं पर स्पेशल बिरयानी ट्राई करने के लिए। कहीं पर वे खाने का बेहद खराब रिव्यू देते हैं तो कहीं पर काफी अच्छा। भारत पहुंचे कई विदेशी ब्लॉगर (Food Blogger) भी ऐसा करते दिखे हैं लेकिन हालिया मामला थोड़ा अजीब हो गया।

X पर @gharkekalesh नाम के पेज पर शेयर किए गए वीडियो में कोलकाता की फेमस दुकान ‘चंगनी क्लब कचोरी’ (Changani Club Kachori) में मैक्सिको का एक फूड ब्लॉगर (Food Blogger) खाना खाने पहुंचा।

पहले तो वह कचोरी सब्जी में हद से ज्यादा मसाले और मिर्च से परेशान हो गया। उसके बाद वीडियो में ही वह दिखाता है कि उसके हाथ के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आखिर तक उसके पेट में दर्द शुरू हो जाता है और हालत खराब हो जाती है। उसकी स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है।

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे। कई लोगों ने कहा कि विदेशी शख्स अधिक तीखा खाना पचा नहीं पाया। वहीं कई लोगों ने इसके लिए दुकान में साफ सफाई की कमी और अनहाईजीन को जिम्मेदार ठहराया।

‘अल्लाह के सिवाय…’, दर्द से तड़प रही हिना खान, फैंस बोले- ‘हम है आपके साथ…

एक यूजर ने कहा- आपको हमारे भारत का स्पाइसी फूड ट्राई नहीं करना चाहिए था। इसे पचाना हर किसी के बस की बात नहीं। एक ने कहा- मैक्सिकन लोग काफी तीखा खाते हैं, यहां परेशानी गंदगी से हुई है। ऐसी जगह पर किसी को नहीं खाना चाहिए। साथ ही दुकानदार पर मुकदमा होना चाहिए।

Exit mobile version