Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माइकल क्लार्क : बल्लेबाज एडिलेड टेस्ट में कर सकता है पारी का आगाज

michael steve smith

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। लेकिन चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क की मानें तो इस मैच में कोई कामचलाऊ बल्लेबाज ओपनिंग कर सकते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नहीं मिल पा रहा मुख्य चयनकर्ता

क्लार्क ने एएपी से कहा, ‘कैमरन ग्रीन को चुनने पर वेड के लिये कोई और जगह तलाशनी होगी। उसे अंतिम एकादश में होना चाहिये, बल्लेबाजी क्रम कुछ भी हो। जरूरत पड़ने पर उससे पारी की शुरूआत कराई जा सकती है।’ वेड ने भारत के खिलाफ आखिरी दोनों टी20 में अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांचवें नंबर से ऊपर कभी बल्लेबाजी नहीं की।

Exit mobile version