Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज शुरू होने से पहले माइकल वॉन ने रखी अपनी राय

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आगामी भारत इंग्लैंड सीरीज को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को भारत को हराने में कठिनाई आ सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर मेजबान इंग्लैंड को काम करने की जरूरत है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को भी न्यूजीलैंड के हाथों मात मिली थी। वॉन को लगता है कि इंग्लैड की कमजोर बैटिंग लाइनके साथ साथ कुछ और मुद्दे हैं, जो डब्ल्यूटीसी उपविजेता के साथ मुकाबले को मेजबान इंग्लैंड के लिए कठिन बना देंगे।
‘रोड टू द एशेज’ पॉडकास्ट में माइकल वॉन ने कहा कि आप न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जानते हैं कि लॉर्ड्स में कोई स्पिनर नहीं खेला, बिल्कुल ठीक इसी तरह एजबेस्टन में कोई स्पिनर नहीं खेला और आपकी बैटिंग लाइन-अप बहुत कमजोर है। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारत ने साल 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। 2011, 2021 और 2018 में मिली हार के बाद भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने हाल में कहा कि भारत इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 5-0 से हराएगी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं है, जितनी पहले हुआ करती थी।

फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए आया शानदार ऑफर, गूगल नेस्ट मिनी को खरीदे…

वॉन ने कहा कि भले ही बेन स्टोक्स और बटलर की वापसी हुई है लेकिन जैसी भारतीय गेंदबाजी है उससे इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम में गहराई की कमी दिख सकती है। इंग्लैंज की जोफ्रा आर्चर के बिना इस सीरीज में खेलने री संभावना है क्योंकि तेज गेंदबाद को कोहनी की सर्जरी के बाद ठीक होने के लिए आराम करना पड़ेगा। वॉन ने आगे कहा कि बटलर, स्टोक्स और वोक्स वापस आ गए हैं और हां वो टीम में सुधार करेंगे लेकि जब तकबल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव नहीं आता है और वो अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ बड़े स्कोर बनाना नहीं सीखती है, मैं ये नहीं कह सकता कि वो कैसे मुकाबला करेगी। इंग्लैंड के लिए भारत को हराना कठिन होगा।

 

Exit mobile version