Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माइकल वॉन ने की भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शर्मनाक टिप्पड़ी

Michael Vaughan made a shameful remark against the Indian cricket team

Michael Vaughan made a shameful remark against the Indian cricket team

आज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश से मैच में जब खलल पड़ी तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके चलते इंडियन फैन्स उनको जमकर लताड़ रहे हैं। वॉन ने ट्विटर पर लिखा मैं देख रहा हूं कि मौसम की वजह से टीम इंडिया बच गई। यह ऐतिहासिक मैच साउथम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। साउथम्पटन में मैच के एक दिन पहले से ही लगातार बारिश हो रही है। मैच वाले दिन बारिश रुकी, लेकिन गीली आउटफील्ड और मौसम को देखते हुए पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

17 साल की शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, लगातार दोनों पारी में तोड़ा रिकॉर्ड

माइकल वॉन के ट्वीट के बाद से फैन्स उनको जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि यह इंग्लैंड के लिए शर्मनाक बात है कि फाइनल मैच वहीं खेला जा रहा है और वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाए। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम करके डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को इस ऐतिहासिक के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मैच के पहले दिन बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया।

 

Exit mobile version